Wishing You
आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले अपनों से,
खुशियाँ मिले जग से,
दौलत मिले रब से,
यही दुआ करते हैं हम दिल से
शुभ दीपावली!!
ज्योत से ज्योत जलाते हुए चलो
प्यार की गंगा बहाते हुए चलो
राह में आये जो भी दीन दुखी
सभी को गले से लगते हुए चलो
दिवाली का त्योहार लाए खुशियों की सौगात,
मां लक्ष्मी करें आपके जीवन में सदा सुख-समृद्धि की बरसात।
शुभ दिवाली!
आज से तुम्हारे यहाँ धन की वर्षा हो,
लक्ष्मी का वास हो, हर दिल पे तुम्हारा
राज हो, और घर में शांति का वास हो
दिवाली की शुभकामनाएं.
हर घर में हो उजाला आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाएं खुशियां हर घर मे हो दिवाली.
शुभ दिवाली!
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!
रंगोली से सजा है आपका घर आंगन,
दिवाली के त्योहार सा जगमगाए आपका सारा जीवन।
आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए
ं
खुशियों की बौछार हो आपके संसार में,
लक्ष्मी जी की कृपा रहे आपके घर द्वार में।
शुभ दीपावली!
Happy Deepawali to all of you 2022